डॉक्टर और रोगी के बीच में संवाद लेखन - Doctor aur Mareej ke Beech Samavad Lekhan

डॉक्टर और रोगी के बीच में संवाद लेखन

मरीज : डॉक्टर साहब मुझे पिछले चार-पाँच दिन सिर में हल्का दर्द महसूस हो रहा है, तनाव लग रहा है और हाँ नींद भी सही से नहीं आ रही है।

डॉक्टर : कितनी उम्र है आपकी?

मरीज : जी, चालीस साल।

डॉक्टर : चलिए आपका रक्तचाप देखते हैं। (कुछ समय पश्चात्) आपका रक्तचाप थोड़ा बढ़ा हुआ है इसी कारण आप तनाव महसूस कर रहे होंगे। 

मरीज : जी।

डॉक्टर : कितना वजन है आपका ? चलिए आपका वजन मापते हैं। 

मरीज : जी, लगभग 90 किलो डॉक्टर साहब। 

डॉक्टर : सबसे पहले तो आप अपना वजन करिये। मोटापा सौ रोगों की जड़ है।

मरीज : लेकिन डॉक्टर साहब मैं तो बहुत कम खाता हूँ, पता नहीं क्यों वजन बढ़ रहा है ।

डॉक्टर : बात कम खाने की नहीं बल्कि आप क्या खाते हैं उसकी है। 

मरीज : तो फिर डॉक्टर साहब मुझे कैसा भोजन लेना चाहिए ?

डॉक्टर : आप खाने से तला-भुना और मिर्च-मसाले बंद कर दो। बाजार का खाना एकदम छोड़ दो। सादा भोजन खाओ जैसे दाल, हरी सब्जी इत्यादि। खाने के साथ दही या सलाद जरूर लो। 

मरीज : जी, अच्छा। 

डॉक्टर : अभी तो मैं दवाई दे रहा हूँ लेकिन यदि तुम अपने खान-पान में बदलाव लाओ तो कुछ समय बाद दवाई की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

मरीज : कितने समय दवाई खानी होगी डॉक्टर साहब ?

डॉक्टर : अभी आपको एक सप्ताह तक दवाएं कहानी होंगी। उसके बाद एक बार फिर जाँच करा लें। 

मरीज : जी, धन्यवाद डॉक्टर साहब ।


चिकित्सक व रोगी के बीच हुए संवाद लेखन

रोगी : नमस्ते डॉक्टर साहब 

चिकित्सक : नमस्ते, बताइये क्या तकलीफ है?  

रोगी : डॉक्टर साहब मुझे बुखार है और सर्दी भी लग रही है। 

चिकित्सक : क्या आपको बदन दर्द और कमजोरी भी लग रही है ?

रोगी : जी।  

चिकित्सक : ठीक है मैं आपकी जांच कर लेता हूँ। 

चिकित्सक : अब आप यह थर्मोमीटर अपने मुँह में २ मिनट के लिए लगा लीजिए

रोगी : जी।  

चिकित्सक : आपको तो बुखार है। (स्टेथोस्कोप लगाते हुए) आपके कफ भी जमा है। 

रोगी : जी, कोई बड़ी चिंता का विषय तो नहीं है ?

चिकित्सक : चिंता मत कीजिये आपको सामान्य बुखार है। मैं कुछ दवाईयाँ लिख देता हूँ. आप बस यह दवाईयाँ सुबह-शाम एक टेबलेट २ दिन तक लेते रहिये। 

रोगी : जी, अच्छा। 

चिकित्सक : आजकल मौसम बदलाव के कारण सर्दी-खांसी बहुत फैल रही हैं। इसलिए अगर दो दिन में आराम न मिले तो एक बार फिर से करा लेना। 

रोगी : जी बहुत-बहुत धन्यवाद! आपकी फीस कितनी हुई?  

चिकित्सक : बाहर कंपाउंडर होगा। वो आपको फीस बता देगा।

रोगी : जी अच्छा डॉक्टर साहब नमस्ते।  

चिकित्सक : नमस्ते

Related Article : 


SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 Comments: