पिता और पुत्र के बीच संवाद लेखन - Dialogue writing between Father and Son in Hindi

पिता और पुत्र के बीच संवाद लेखन - Dialogue writing between Father and Son in Hindi

Dialogue writing between Father and Son in Hindi : इस लेख में पिता और पुत्र के बीच में तीन तीन संवाद लेखन दिए गए है। सभी संवाद पिता और पुत्र के बीच भिन्न-भिन्न विषयों पर है। 

पिता और पुत्र के बीच संवाद लेखन - Dialogue writing between Father and Son in Hindi

पिता और पुत्र के बीच पढ़ाई को लेकर संवाद लेखन

पिता : रोहित ! स्कूल में कैसी पढाई चल रही है ??

पुत्र : पापा सब अच्छी चल रही है।

पिता : तुम्हारे टेस्ट कब से शुरू होंगे ??

पुत्र: पापा वो अगले महिने से शुरू होंगे।

पिता : अच्छा ! तुम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करना अच्छे मार्क्स लाने की

पुत्र: जी पिता जी परंतु गणित में कुछ समस्या है।

पिता : कैसी समस्या ?

पुत्र: बीते दिनो बीमार होने के करन कुछ अध्याय अभी समझने बाकी है।

पिता: कोई बात नहीं बेटा। आप शाम को मेरे ऑफिस के बाद मुझसे समझ लेना।

पुत्र: धन्यवाद पिता जी


मोबाइल को लेकर पिता और बेटे के बीच संवाद लेखन

पिता - कहाँ जा रहे हो बेटे ?

पुत्र - पिता जी, मैं नई मोबाइल खरीदने जा रहा हूँ 

पिता - आपके पुराने मोबाइल का क्या हुआ ? 

पुत्र - पुराना मोबाइल गुम हो गया, पिता जी। 

पिता - कैसे गुम हुआ ?

पुत्र - कल कोचिंग से आते समय देखा तो मोबाइल नहीं था। 

पिता - बेटा, आपको पैसे की कद्र करनी चाहिए। पैसे पेड़ पर नहीं लगते। 

पुत्र - जी पिता जी, मुझे माफ़ करिये। 

पिता - ठीक है बेटा, कितने पैसे चाहिए आपको ?

पुत्र - पिता जी, कुछ पैसे दे दीजिए 

पुत्र- हजार रुपये दे दीजिए, मिताजी 

पिता- (पुत्र को पैसे देते हुये) लो पैसे परन्तु इस बार मोबाइल संभलकर रखना।

पुत्र पिता से मैसे लेने इसके बाद मोबाइल खरीदने चला जाता है।


पिता और पुत्र के मध्य 25 से 30 शब्दों में संवाद लेखन

पिता : बेटा क्या हुआ रिक्शा नहीं मिला क्या ?

पुत्र: नहीं पापा में यहां 30 मिनट से खड़ा हूं परन्तु एक ऑटो-रिक्शा रुकने को तैयार नहीं। 

पिता : फिर तो विद्यालय के लिए तुम लेट हो जाओगी ?

पुत्र: जी पापा , मैं सोच रही थी की क्या आप मेरे लिए भी एक साइकिल खरीद देंगे? ..

पिता : सही बात है कुछ सोचना होगा 

पुत्र: पापा पता है मेरे सभी दोस्त साइकिल से स्कूल जाते हैं।

पिता : अच्छा !!!

पुत्र : साइकिल से स्कूल जाने में पैसे भी नहीं लगते..

पिता: बात तो सही है। मैं आज ही दुकान दार से साइकिल की बात करुंगा। अब खुश?

पुत्र: बहुत खुश। धन्यवाद पिता जी !


Related articles


SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 Comments: